Sanjay Raut का U-turn,Indira Gandhi-Karim Lala के कनेक्शन वाले बयान को वापस लिया | वनइंडिया हिंदी

2020-01-16 17

Shiv Sena leader Sanjay Raut has withdrawn the statement with connections between Indira Gandhi and Karim Lala. There has been a lot of controversy over his statement. Raut said that if his statement has hurt any Congress leader or the Gandhi family, then he withdraws his statement. He said, 'Our Congress friends need not be hurt. If anyone feels that my statement has pushed Indira Gandhi's image or hurt anyone's feelings, then I withdraw my statement.

शिवसेना नेता संजय राउत ने इंदिरा गांधी और करीम लाला के कनेक्शन वाले बयान को वापस ले लिया है. उनके इस बयान पर काफी विवाद हो गया है. राउत ने कहा कि अगर उनके बयान से कांग्रेस के किसी भी नेता को या फिर गांधी परिवार को दुख पहुंचा है तो वे अपना बयान वापस लेते हैं. उन्होंन कहा, 'हमारे कांग्रेस के मित्रों को आहत होने की जरूरत नहीं है. अगर किसी को लगता है कि मेरे बयान से इंदिरा गांधी जी की छवि को धक्का पहुंचा है या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने बयान को वापस लेता हूं.'

#SanjayRaut #UnderworldDon #IndiraGandhi #KarimLala